Home Best Place to travel ज़िन्दगी की थकान और प्रदुषण से हैं परेशान …तो मसूरी की हसीन वादिया हैं इसका निदान

ज़िन्दगी की थकान और प्रदुषण से हैं परेशान …तो मसूरी की हसीन वादिया हैं इसका निदान

4 second read
0
0
1,836

आज की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में थकना आम बात हो गई हैं…काम का और नेगेटिव माहौल का इतना बुरा असर दीमाग पर पड़ता हैं की, इंसान को आराम से भी सुकून नहीं मिल पाता.. और जब सुकून नहीं मिलता तो ना काम में मन लगता हैं और ना ही आराम में… अगर आपको इस बोरियत वाली ज़िन्दगी से बचना हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए दूर भागना होगा अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से.. मतलब की आपको कही घुमने निकल जाना चाहिए शहर की चकाचौंध से दूर कही वादियों में..

आज हम आपको एक ऐसे ही खूबसूरत वादी में ले कर चलते हैं… जहा की हवा..वादियाँ…सुबह..शाम..अपने आप बिलकुल एक माँ की तरह कहती हैं की आ जाओ हमारी गोदी में तुम्हे फिर से उर्जावान बनाकर भेजूंगी…

जी हां मैं बात कर रहा हूँ पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी की जहा ज़िन्दगी है और सुकून भी… जहाँ एडवेंचर भी हैं और अंतरात्मा को सुकून देने वाली शांति भी..  अब अगर बजट की बात करे तो सस्ती भी हैं और महंगी भी… घूमने के दिन की बात करे तो आप दो दिन में भी घूम सकते हैं.. और चाहे तो दो महीने  भी कम पड़  जायेंगे.. इस्सलिये अगर आप काम से बोर हो गए हो तो इस वीकेंड बैग उठाइये और निकल पड़िए  अपनी ज़िन्दगी की ओर..

पहले बात करते हैं की मसूरी में घूमने की कौन कौन सी जगह सबसे खास हैं

1 – मसूरी झील

2- कंपनी बाग

3- केम्पटी फॉल

4 धनौल्टी

5 चाइना पहाड़ी

6 लाल टिब्बा

और भी बहुत सी जगह हैं वहा एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए सबसे अच्छी जगह है जहा आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं…

 

best place to travel photo credit prashant tiwari

खान- पान

अगर आप खाने पीने  के शौक़ीन हैं तो लाल टिब्बे  से लौटते वक़्त एक जगह चार दूकान पड़ती हैं वहा पर आप रुक कर पहाड़ी पानी से बनी मैगी, और मोमोस ज़रूर खाइयेगा.. और ठण्ड ज्यादा हो तो सूप का भी मज़ा लीजियेगा यकीन मानिये.. मज़ा आ जाएगा..

रुकने के लिए जगह..

वैसे आपको ऑनलाइन बहुत से होटल मिलेंगे पर मेरा यकीन मानिए आप अगर खुद वहा जाकर होटल देखेंगे तो आपको अच्छे और सस्ते होटल बिना कमीशन के मिल जायेंगे.. तो आपकी जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं पड़ेगा.

यहाँ आपको एक दिन के लिए होटल 500 से शुरू होकर 5000  से भी ज्यादा कीमत तक मिल जायेंगे बाकी आप अपने बजट के हिसाब से तय कर ले

पर अगर आपको ज्यादा आराम पसंद है तो आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं

मसूरी में घूमने के लिए गाडी…

अगर आप पहाड़ों का वास्तविक लुत्फ़ लेना चाहते हैं तो वहा पे आपको किराए पर बाइक और स्कूटी किराए पर आसानी से मिल जायेगी और पूरे दिन का किराया भी ज्यादा नहीं हैं 500 से शुरु होता हैं बाइक  के हिसाब से पूरे दिन के लिए..

कैसे जाए..

बस– अगर आप बस से सफ़र के शौक़ीन हैं तो आप दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए वॉल्वो बस ले सकते हैं जिसका किराया करीब 1400 रुपये हैं.

आप नार्मल बस से भी सफ़र कर सकते हैं जिसका किराया करीब 500  तक हैं बस का सफ़र करीब आठ घंटे का हैं.. फिर वहा से आप बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से मसूरी करीब 45 मीनट में पहुच सकते हैं.

ट्रेन

आपको हर जगह से देहरादून के लिए ट्रेन मिल जायेगी फिर वहा से बस या टैक्सी

एयरपोर्ट

सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून ही हैं.

तो फिर सोचिये मत निकल पड़िये जीने खुद की ज़िन्दगी.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Traveller Baba
Load More In Best Place to travel

Leave a Reply

Check Also

Chirtakoot Reverie – A Trip to Serenity, Journey to the land of monsoon bliss

Blog By – Sushmita Pandey Dark hills scattered all across the land of fantastical tr…